राजस्थान मामले पर अभिषेक मनु सिंघवी का बीजेपी पर निशाना, सिंघवी ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच अब अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कल जहां कहा था कि राजस्थान के इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने ऐतराज़ जताया है। यही नहीं बल्कि अभिषेक मनु सिंघवी ने टेप कांड की सीबीआई जांच की मांग और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट तलब किए जाने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा है कि हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) और सरकार गिराने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसमें राजस्थान के विधायकों के साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस की जांच चल रही है और एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। इसमें रुकावट डालने के लिए बीजेपी ने अपनी सुविधा के अनुसार सीबीआई जांच की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सामने आ गया है। क्या मामले में क्लीनचिट देने के लिए जांच सीबीआई को दी जाएगी?

Related Articles

Back to top button