औरैया : लगभग 3 महीने के लॉक डाउन के बाद अब फफूंद स्टेशन पर एक जून से छह एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

लगभग 3 महीने के लाक डाउन के बाद अब लॉक डाउन 5.0 में ट्रेनों के संचालन की अनुमति सरकार द्वारा दिए जाने के बाद रेलवे ने फफूंद स्टेशन पर भी पूरी तैयारियां कर ली है। 1 जून से दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित फफूंद स्टेशन पर छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। जिनमें से दिल्ली से अलीपुर जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस,लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस और बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस शामिल है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो इसके लिए अब रेलवे स्टेशन पर 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा।

ट्रेनों के ठहराव को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने फफूंद स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन ट्रेनों में अभी केवल आरक्षित टिकट से यात्रा की जा सकेगी। जिसके साथ यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। रेलवे प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों में सफर के लिए अनरिजर्व्ड टिकट उपलब्ध नहीं होगा और ना ही टिकट चेक करने वाला टिकट बना सकेगा। वही किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए रेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि कोरोना को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के दौरान लेकर  रेलवे प्रशासन मुस्तैद है।

रिपोटर अरुण बाजपेयी औरैया

Related Articles

Back to top button