भारत में सबसे पहले इन 13 शहरों को मिलेगी 5G की सेवा, क्या आपका भी शहर है इस लिस्ट में?

आपको बता दें कि बहुत जल्द हम 4G से 5G में प्रवेश करने वाले हैं।

5G service will gets starts these 13 cities in India, is your city also in this list? : भारत अब तरक्की के शिखर पर एक कदम और आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि बहुत जल्द हम 4G से 5G में प्रवेश करने वाले हैं। जी हां भारत सरकार ने अपने देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है. जिसके साथ ही अपने देश में अब वो दिन दूर नही जब 5G सवायें उपलब्ध होने लगेंगी. जानकारों की माने तो इस साल  दिवाली तक हम 5G सेवाओं का लुफ्त उठा सकते हैं।

26 जुलाई 2022 को 5G की नीलामी का आयोजन किया जाएगा। 26 जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी है. 72 GHz से ज्यादा स्पेक्ट्रम की 20 साल की वैधता अवधि के साथ होने वाली है यह नीलामी.

नीलामी अलग-अलग:-

लो (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मिड (3300 मेगाहर्ट्ज) और हाई (26 गीगाहर्ट्ज़) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित होगी। मोदी सरकार यह दावा कर रही है कि भारत में 5जी 4जी से करीब 10 गुना तेज होगा.

वो भी ऐसे हालातों में जहां देश में अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां 4G नेटवर्क भी सही से काम नहीं कर रहा हैं वहां 5G नेटवर्क की बात करना कितना उचित है ये तो वक्त ही बताएगा।

आइए जानते हैं कि सबसे पहले वो कौन-कौन सी जगहें हैं जहां पर 5जी कनेक्टिविटी दी जा रही है:-

दूरसंचार विभाग के अनुसार इन 13 शहरों में सबसे पहले में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी.

  1. अहमदाबाद
  2. बेंगलुरु
  3. चंडीगढ़
  4. चेन्नई
  5. दिल्ली
  6. गांधीनगर
  7. गुरुग्राम
  8. हैदराबाद
  9. जामनगर

कोलकाता

  1. लखनऊ
  2. मुंबई
  3. पुणे

Related Articles

Back to top button