बंगाल में कोरोना के 43.7 हजार सैंपल टेस्ट, 4029 नए मामले

कोलकाता। राजधानी कोलकाता समेत राज्य भर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान राज्य भर में कुल 43762 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 4029 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी वजह से राज्य भर में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 329057 हो गई है। 24 घंटे में 3382 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसकी वजह से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगों की कुल संख्या 287707 पर पहुंची है।

पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हो गई है जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6180 हो गई है। एक्टिव लोगों की संख्या में 586 की बढ़ोतरी हुई है और 35170 मरीज संक्रमित रह गए हैं जो विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधीन हैं। राज्य में रिकवरी रेट घटकर 87.43 फ़ीसदी पर पहुंची है। राज्यभर में अब तक कुल 4078651 लोगों के सैंपल जांच गए हैं। इनमें से 8.07 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button