वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, 3 करोड किसानों को 4.22 लाख करोड़ रुपए की दी जाएगी मदद

आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पेश किए गए आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण का ब्यौरा दिया है। पहले दिन जहां टैक्स में छूट दी गई, MSME क्षेत्र में सुविधा दी गई। तो आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को मदद देने का ऐलान किया है।

कोरोना वायरस के बाद 3 करोड किसानों को 4.22 लाख करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी। इस लोन में 3 महीने की छूट मिलेगी। कृषि ऋण पर रीपेमेंट की छूट 1 मार्च से 31 मई 2020 तक जारी रहेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 2500000 नए किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी और इसके लिए ₹25000 करोड़ जारी किए गए हैं। वहीं राज्यों को फसल खरीद के लिए 6700 करोड़ दिए गए हैं। मार्च में 4200 करोड़ रुपये का ग्रामीण इंफ्रा फंड दिया। शहरी गरीब के लिए 7200 नए सेल्फ हेल्प ग्रुप बने है।

Related Articles

Back to top button