इंदौर में गुरुवार को सामने आए 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 12,229 पहुंची कुल संक्रमित संख्या

 

इंदौर: जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में 198 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12,229 तक पहुंच गई है. जिले में अब तक 379 मरीजों की कोरोना से मौत ही चुकी है.

बता दें, जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में 2783 मरीजों के सेंपल जांचे गए थे, जिसमें 2551 सेंपल नेगेटिव आए, तो वहीं 198 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रदेश में 1317 नए संक्रमित मरीज आए सामने

पूरे प्रदेश की बात करें तो गुरुवार को आई रिपोर्ट में 1317 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, देवास जिले से लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिसकी जानकारी खुद सांसद ने ट्वीट करके दी है.

Related Articles

Back to top button