नई दिल्ली : कोरोना के खौफ के साए में देश की राजधानी दिल्ली, 24 घंटे में हुई 131 लोगो की मौतें

नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली (Delhi) में 7,486 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है। वहीं एक दिन में 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस आंकड़े ने कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं दूसरी तरफ 6,901 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

राजधानी में कुल 42,458 एक्टिव केस

आपको बता दे की, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 7,943 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,52,683 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 42,458 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 16,884 है। जिसमें से 9,343 बेड्स भरे हुए हैं और 7541 बेड्स खाली हैं। इसके अलावा 24,842 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 19,085 RTPCR टेस्ट किए गए। 43,147 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 55,90,654 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 358 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1863 कॉल आई।

इस समय दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 55,608,448 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,346,153 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 38,959,923 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button