CRPF, BSF के बाद सशस्त्र सीमा बल भी कोरोनावायरस की चपेट में, SSB के कुल 13 जवान संक्रमित

दिल्ली में लगातार तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन यहां कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं यह घातक वायरस अब कोरोना वॉरियर्स को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। सीआरपीएफ बीएसएफ के बाद अब सशस्त्र सीमा बल के 8 जवान दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 8 जवानों को दिल्ली में आज COVID19 पॉजिटिव पाया गया है। इन जवानों को विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात किया गया था। SSB में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 हो गई है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित 4549 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वही पूरे भारत में अब 42500 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई आज की प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में भारत में 2553 कोरोनावायरस के मामले बढ़े हैं।

Related Articles

Back to top button