पश्चिम बंगाल : 24 घंटे में कोरोना के 4029 नए मामले मिले, 64 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्यभर में कोरोना का प्रकोप कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,069 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 64 लोगों की मौत हुई है।
बुधवार को राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान राज्यभर में कुल 43,592 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिनमें से 4,069 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही अब राज्यभर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 3,33,126 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 3596 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 2,91,303 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,244 हो गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 408 की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में अभी भी 35,579 मामले सक्रिय हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में रिकवरी रेट घट कर 87.45 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। अब तक कुल 41,22,243 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 8.08 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए।

Related Articles

Back to top button