निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, 532 मतदेय स्थलों पर 457725 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग का फैसला

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को आजमगढ़ सहित प्रदेश के 38 जिलों में मतदान शुरू हो चुका है।
चुनाव के लिए 160 मतदान केंद्र और 532 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव की निगरानी के लिए जिलों में तैनात किये गए प्रेक्षकों को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

मतदान में कुल 457725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह मतदाता तीन नगर पालिका के 30 अध्यक्ष व 414 सदस्य प्रत्याशियों, 13 नगर पंचायतों के 140 अध्यक्ष व 732 सदस्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिले में 16 निकायों में तीन नगर पालिका व 13 नगर पंचायत है। जिसमें नगर पालिका मुबारकपुर, आजमगढ़ व बिलरियागंज शामिल हैं। वहीं 13 नगर पंचायत जिसमें अतरौलिया, बूढ़नपुर, महराजगंज, जीयनपुर, अजमतगढ़, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, माहुल, कटघर लालगंज, मेंहनगर, जहानागंज व मार्टीनगंज शामिल है। तीन नगर पालिका और 13 निकायों में अध्यक्ष पद पर 170 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 236 सभासद पदों के लिए 1146 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं।

जनपद में शांति व्यवस्था संग सकुशल मतदान कराने को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बूथ पर सुरक्षा बल की ड्यूटी चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कर ली गई है। इसके अलावा सभी थानों पर दो QRT की टीम अलग से बनाई गई है। थाना मोबाइल टीम बनाई गई है। 20-20 अंडर ट्रेनी दरोगा सभी थानों पर दिए गए हैं। ड्रोन से संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र की निगरानी की जा रही है। जनपद में एक कंपनी बीएसएफ तीन कंपनी पीएसी अतिरिक्त लगाई गई है। एक स्पेशल टीम ही बनाई गई है हर थानों पर जो संदिग्ध परिचय पत्र लेकर घूमते हुए लोगों को पकड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button