पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू

पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनावो की मतगणना शुरू हो गयी हैं। तीनो सीटों के परिणाम के लिए मतगणना गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर दोपहर तक चल सकती है । बता दें कि पश्चिम बंगाल की कालियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे ।

इसउपचुनाव में सातलाख से अधिक मतदाताओं में से 75.34 फीसदी ने वोट डाला। चुनावआयोग के एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘शामपांच बजे तकमतदानप्रतिशत 75.34 फीसदी रहा। शामछह बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर कतारें लगी हुई थीं। इसलिएजबहम सभी आंकड़ों को एकसाथ मिलाएंगे तो मत-प्रतिशतबढ़ सकता है। नदिया जिले के करीमपुर की घटना को छोड़करमतदानलगभगशांतिपूर्ण रहा। हमइसपरगौरकर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि मतदान के दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और करीमपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी जयप्रकाश मजूमदार के बीच हाथापाई की खबर आई थी । जानकारी के अनुसार नदिया जिले के फीपुलखोला इलाके के मतदान केंद्र में प्रवेश के समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी कथित तौर पर पिटाई की थी । इसको लेकर लोगों के बीच वीडियो भी सामने आई थी ।

Related Articles

Back to top button