कॉल दरें बढ़ाएगी वोडाफ़ोन-आइडिया, भारी कर्जे के बीच आया आईडिया!

भारी वित्तीय बोझ में डूबी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन &आइडिया ने यूजर्स को झटका दिया है। 1 दिसंबर से कंपनी अपनी मोबाइल कॉल्ड की दरें बढ़ाने वाली है। वोडाफोन – आइडिया का ये कदम हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के AGR फैसले की वजह से उठाया गया है। पिछले दिनों AGR पर आए फैसले के बाद से टेलिकॉंम कंपनियों को सरकार को Rs 92,000 करोड़ का भुगतान करना है।

इन कंपनियों में वोडाफोन – आइडिया, भारती एयरटेल समेत टेलिकॉम सेक्टर से बाहर हो चुकी 10 टेलिकॉम कंपनियां शामिल हैं। वोडाफोन – आइडिया को पिछली तिमाही में इतिहास का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। कंपनी को लगभग 50,000 करोड़ का वित्तीय घाटा हुआ है। यही वजह है कि कंपनी 1 दिसंबर 2019 से अपनी मोबाइल कॉल और सर्विसेज की दरें बढ़ाने वाली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन – आइडिया ने अपने एक बयान में बताया है कि अपने यूजर्स को वर्ल्ड क्लास की डिजिटल एक्सपीरियंस को चालू रखने के लिए कंपनी 1 दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ को बढ़ाने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने ये खुलासा नहीं किया है कि मोबाइल कॉल की दरें कितनी बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button