वेनेजुएला ने की सीरिया में अमेरिका के हवाई हमले की निंदा

काराकस ,  वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने पूर्वी सीरिया में अमेरिका के हवाई हमले की निंदा की है और इसे भीषण युद्ध की वापसी करार दिया है। ।

मंत्रालय ने शुक्रवार को देर शाम ट्वीट कर कहा, “वेनेजुएला सीरियाई क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य हमले की दृढ़ता से निंदा कर रहा है और सहयोगी राष्ट्र के लोगों तथा वहां की सरकार के साथ दृढ़ एकजुटता व्यक्त कर रहा है। यह दुखद है कि अमेरिका भीषण युद्ध की ओर लौट रहा है तथा कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय कानून का परित्याग कर रहा है।”

ये भी पढ़े- अमेरिका में विशेषज्ञों की टीम ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को दी मंजूरी

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने गुरुवार की देर रात इराकी-सीरियाई सीमा के पास ईरान समर्थक मिलिशिया के ठिकानों पर बमबारी की थी। सीरिया और रूस ने भी अमेरिकी हवाई हमले की निंदा की है।

Related Articles

Back to top button