उत्तराखंडः 24 घंटे में कोरोना के 700 मरीज हुए ठीक, 368 की रिपोर्ट पॉजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना के 700 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। हालांकि इस दौरान 368 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 60,744 और एक्टिव केस की संख्या घटकर 4,080 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की औसत दर बढ़कर 90.85 हो गई है।

राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने सोमवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 7, बागेश्वर में 13, चमोली में 20, चंपावत में 9, देहरादून में 97, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 45, पौड़ी में 19, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 47, ऊधम सिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 10 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस दौरान राज्य में 8 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 1001 मरीजों की मौत हो चुकी है और 475 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।

उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 700 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 29, बागेश्वर के 16, चमोली के 24, देहरादून के 196, हरिद्वार के 170, नैनीताल के 158, पौड़ी के 10, पिथौरागढ़ के 21, रुद्रप्रयाग के 6, टिहरी के 7, ऊधम सिंह नगर के 57 और उत्तरकाशी के 6 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 4,080 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 119, बागेश्वर में 111, चमोली में 192, चंपावत में 137, देहरादून में 983, हरिद्वार में 424, नैनीताल में 456, पौड़ी में 483, पिथौरागढ़ में 180, रुद्रप्रयाग में 184, टिहरी में 221, ऊधम सिंह नगर में 320 और उत्तरकाशी में 270 एक्टिव मरीज हैं।

राज्य में आज 8,398 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 9,161 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 9,00,959 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 16,953 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रिया­धीन है।

Related Articles

Back to top button