uttar pradesh : 16 जनवरी से किनको लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन, यहाँ जानिए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश दो बार ड्राई रन चलाया गया.

  • 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी।
  • राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने
  • आज शाम यहां लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे लखनऊ, एयरपोर्ट पर वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है।
  • उन्होंने बताया कि वैक्सीन को प्रदेश के आठ स्थानों पर
  • स्टोर करके संबंधित सीएचसी, पीएचसी में भेजा जायेगा।
  • वैक्सीन स्टाॅक के लिए राज्य में 1298 केन्द्र बनाये गये है।

ये भी पढ़ें :-JAUNPUR दौरे पर अखिलेश ने क्यों कहा- सरकार बताये कहाँ चलना चाहिए बुलडोज़र

uttar pradesh में इन्हे मिलेगी वैक्सीन

  • प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों,
  • इसके बाद फ्रंट लाइन कर्मियों जैसे ;-
  • पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी और सशक्त बलों के अधिकारी व कर्मचारी
  • तथा उसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 50 वर्ष से कम आयु वाले
  • जो किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है उनको वैक्सीन लगायी जायेगी।
  • प्रसाद ने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें
  • तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें।

कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।

 

 

बीते दिन CM YOGI ने अधिकारियों को दिए थे ये निर्देश

  • निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा आगामी 16 जनवरी से प्रदेश में प्रारम्भ किए जा रहे हैं.
  • कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के सम्बन्ध में जिलों की व्यवस्थाओं की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गाइडलाइन्स के अनुरूप हो वैक्सीनेशन :सीएम योगी

 

  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी के सहयोग से कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में जिस प्रकार सफलता मिली है.
  • उसी प्रकार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाए।
    उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रत्येक दशा में भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप
    संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button