UP: पीलीभीत में रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, 7 की मौत 32 घायल

पीलीभीत : आज सुबह 4 बजे के करीब रोडवेज बस और पिकअप कार आमने-सामने टकरा कर पलट गई है ।इस हादसे में 7 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 32 यात्री घायल हो गए है। हादसे की सूचम पर पीलीभीत पुलिस ने अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात कर मौके पर पहुंच गया है और राहत बचाव के कार्य कर्मियों ने सभी 7 मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है व सभी घायलों को उपचार के लिए CHC पूरनपुर भर्ती करवा दिया है। घायलों की हालात को गंभीर देखते हुए सभी को पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में से कई की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा थाना सेहरामऊ क्षेत्र के nh 730 पर पंजाब पैलेश के पास हुआ है ।

 

 

दरअसल पीलीभीत डिपो की नंबर up 27 T 9304 की राडवेज बस केसर बाग लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी और पिकअप गाड़ी नंबर uk 05 ta 1603 लखनऊ की तरफ जा रही थी रास्ते मे थाना सेहरामऊ क्षेत्र के nh 730 पर पंजाब पैलेस के पास आमने-सामने टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ी आपस मे टकराने केबाद खाई में जाकर पलट गई इतनी बड़ी संख्या में यात्री हो के से चीख पुकार मच गई शोर सुनकर पास के और राहगीर सभी मौके पर पहुंच गए असभ्य लोग बचाव कार्य मे जुट गए और तत्काल पुलिस को भी सूचना दी सूचना पाते ही पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए सभी मृतको के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया है और सभी घायलों को नजदीकी chc पूरनपुर भिजबाया जहाँ डॉक्टर ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया है घायलों में कुछ की बेहद गंभीर है जिन्हें हायर ट्रीटमेंट सेन्टर को रेफर किया गया है फिलहाल मृतकोकी अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है वही घायलों में कुछ की शिनाख्त हो गई है कुछ की शिनाख्त की जा रही है। हादसे का मुख्य कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

 

बस सवार घायल दीपक ने बताया कि हम लोग लखनऊ से टनकपुर माता पूर्ण गिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे रास्ते मे गाड़ी पलट गई15 से 20 लोग घायल हो गए है 7 लगो की मौत हो गई है

 

 

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि एक बस लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी और पिकअप गाड़ी पूरनपुर की तरफ से जा रही थी अचानक थाना सेहरामऊ

क्षेत्र के बॉर्डर पर दोनो गाड़ी टकरा गई बस जाकर खाई में पलट गई हम लोगो ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला है जिसमे 7 लोगो की मौत हो गई गई 25 लोग घायल है और अभी और घायलों को देखा जा रहा है

Related Articles

Back to top button