पीलीभीत : 3 किसानों को घायल करने वाले बाघ को वन विभाग की लापरवाही ने मार डाला

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोनावायरस के साथ-साथ लोगों को बाग़ की भी दहशत सता रही थी। जहां खेत पर जा रहे किसानों पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया था। बाघ ने अपनी बार से 3 लोगों को घायल भी कर दिया। जिसके बाद परेशान ग्रामीण वासियों ने वन विभाग की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए बुलाया। जिसके बाद वन विभाग की टीम पर भी बाघ ने हमला कर दिया था। यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र के जरा चौकी के पास की है। वहीं अब खबर है कि वह बाघ वन विभाग की लापरवाही से मर चुका है।

बता दें कि पीलीभीत के इस गांव में वन विभाग ने गलत ढंग से बाघ को ट्रेंकुलाइज किया जिससे बाघ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वन विभाग ने बाघ को दवा का ओवरडोज दे दिया। यह दवा वन विभाग ने बाघ को बेहोश करने के लिए दी थी। लेकिन ओवरडोज की वजह से यह बाघ अब मर गया है। बता दें कि अब इस सबके बाद वन विभाग के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। बता दें कि भारत में बाघ और हाथी को मारने पर सबसे ज्यादा सजा दी जाती है। ऐसे में अब जब वन विभाग की टीम से ही इतनी बड़ी गलती हो गई है तो अब देखने वाली बात होगी कि वन विभाग की टीम पर क्या गाज गिरती है?

Related Articles

Back to top button