वाकई अद्भुत है लातूर के इस उम्मीदवार का जमानत की रकम जमा करने का तरीका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लातूर विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार ने बड़े ही अनोखे तरीके से अपनी ज़मानत राशि जमा कराई है। एक मराठी फिल्म से प्रेरित होकर उम्मीदवार ने 10 रुपये के सिक्कों में अपनी चुनावी जमानत राशि जमा कराई । उनका मकसद इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करना है कि स्थानीय दुकानदार इन सिक्कों को वैध मुद्रा नहीं मानते हैं ।

मध्य महाराष्ट्र के लातूर शहर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे संतोष साबदे ने अपनी चुनावी ज़मानत राशि 10 रुपए के सिक्को में जमा कराई । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी शुक्रवार को सिक्कों में जमानत राशि लेने से हिचक रहे थे, लेकिन ‘अंतत वे मान गए ।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने जब इस बात पर जोर दिया कि ये सिक्के वैध मुद्रा हैं और इन्हें अवश्य स्वीकार किया जाना चाहि । अंतत: उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया ।’

मराठी फिल्म से प्रेरित

साबदे ने बताया कि उन्होंने एक मराठी फिल्म देख कर ऐसा किया, ‘लेकिन जनहित में किया ।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म देखी थी । सिक्कों में जमानत राशि देने का विचार वहीं से आया ।’ साबदे ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, लेकिन लातूर के लोग 10 रुपये का सिक्का लेने में हिचकते हैं । जबकि यह वैध मुद्रा है । इसलिए इस मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए मैंने 10 रुपये के सिक्के जमा कराने का निर्णय किया ।’ दरअसल मार्कंड अनसपुरे अभिनीत 2009 की मराठी फिल्म ‘गलीत गोंधाल दिल्लीत मुजरा’ में ऐसा फिल्मांकन किया गया है । फ़िल्म में दिखाया गया है कि चुनाव लड़ने वाला नायक सिक्कों में जमानत राशि जमा कराता है और उसे गिनने में अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं ।

इस तरह स्वीकार हुए अस्वीकर्य सिक्के

इतने सारे सिक्के मिलने को लेकर उन्होंने बताया कि उन्होंने उन लोगों से ये सिक्के प्राप्त किए, जो ‘अस्वीकार्यता’ के कारण इसे खर्च नहीं कर पाए थे । चुनाव अधिकारी शुरू में इन सिक्कों को लेने से हिचक रहे थे, जिसके बाद साबदे ने स्थानीय मीडिया से संपर्क किया । साबदे ने कहा, ‘चुनाव अधिकारियों को जब पता चला कि मैं मीडिया से बात कर रहा हूं तब उन्होंने मुझसे संपर्क किया । पहले उन्होंने कहा कि वे 1,000 रुपये सिक्कों में लेंगे और शेष राशि नोट के रूप में लेंगे ।’ लेकिन बाद में जोर देने पर आयोग को इन्हें स्वीकार करना पड़ा ।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को 10,000 रुपये जमानत राशि के तौर पर जमा कराने होते हैं । बता दें कि राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था । चुनाव के बाद मतगणना 24 अक्टूबर को शुरू की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button