मुझे अर्द्ध ज्ञानी कहने वाला खुद अज्ञानी – स्वामी प्रसाद मौर्या

जिसकी जितनी बड़ी सोच होगी उसका उतना ज्ञान होगा

स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस के विवाद पर कहा – जिसकी जितनी बड़ी सोच होगी उसका उतना ज्ञान होगा मुझे समझ नहीं आता लोग पढ़ते नहीं है और दूसरों को अल्पज्ञानी कहने में शर्म नहीं आती, हमें उन अंशो पर आपत्ति है जो हमारे लिए आपत्तिजनक हैं किसी भी व्यक्ति को अपमान बुरा लगता है अगर ऐसे ही किसी को गाली दिया जाए तो क्या वो हमारी आरती उतारेंगे इसलिए गाली गाली है गाली धर्म नहीं हो सकता है और कोई भी धर्म इंसानियत के लिए हैं इंसानियत को क़त्लेआम और अपमानित करने के लिए नहीं है

स्वामी प्रसाद मौर्या ने मुलायम सिंह यादव को पद्म भूषण मिलने पर दी प्रतिक्रिया

मुलायम सिंह यादव का एक बहुत बड़ा विशाल व्यक्तित्व था लंबा संघर्ष था उनका ऐतिहासिक चरित्र रहा देश के रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने देश को नयी दिशा दी इसलिए उनके विशाल व्यक्तित्व को देखते हुए उनके महान नेतृत्व को देखते हुए अगर उनका सम्मान करना ही था तो भारत सरकार को भारत रत्न देकर करना था पद्म विभूषण देखकर हमें लगता है की सरकार ने बौना सम्मान काम है की किसी बहु तो बड़े नेता को जब छोटा करना हो तो उसे छोटा पुरस्कार दे दो इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने 2024 को देखते हुए जानबूझ कर ये जो दाँव ने खेला है कि ये सरकार की ओछी सोच है इसलिए पद्म भूषण नेताजी के सामने बहूत बोना सम्मान है

Related Articles

Back to top button