बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने किया ये काम

 

बागपत: खेकड़ा में शनिवार को हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया। जबकि 2 को पुलिस ने दबोच लिया है.

मुखबिर से सूचना मिली बड़ी वारदात की सूचना

  • खेकड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक एम एस रावत (ms rawat) ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर शाम करीब सात बजे खेकडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली.
  • उसने पुलिस को बताया कि रटौल क्षेत्र में डगरपुर गांव के जंगल मे दो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने आत्मरक्षा में की फायरिंग

और उसी दौरान डगरपुर मार्ग पर पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया. लेकिन वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है जिसका इलाज़ चल रहा है.

एक अपराधी भागने में रहा सफल

  • जिसमें एक बदमाश सौरव उर्फ छोटू घायल हो गया.
  • जिसे साथी रोहित के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा।
  • गिरफ्तार दोनों बदमाश अहरियान यादव चौक मोहल्ला खेकड़ा के रहने वाले हैं।
  • उनके कब्जे से एक तमंचा,पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं।

घायल को भेजा गया हॉस्पिटल

  • उन्होंने आगे बताया कि घायल बदमाश सौरव उर्फ छोटू को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
  • पुलिस उपाधीक्षक एम एस रावत बताया कि इन बदमाशों 07 जनवरी की सुबह खेकडा कस्बे की सब्जी मंडी मे गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था।

हर अपराधी के सिर था 25 हज़ार का इनाम

  • जिसके संबंध में थाना खेकडा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
  • वाछिंत चल रहे थे सभी आरोपी.
  • जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 25-25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
  • पुलिस फरार बदमाश की कर रही है तलाश।

Related Articles

Back to top button