केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों को 14 अक्टूबर को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया

चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने पंजाब की किसान जत्थेबंदियों को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार क़ृषि को लेकर हमेशा गंभीर रही है। इस लिए सरकार उनसे वार्ता के लिए उत्सुक हैं।
कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने कृषि संबंधी न‌ए कानूनों को लेकर किसान जत्थेबंदियों को 14 अक्तूबर को प्रातः 11.30 बजे कृषि मंत्रालय न‌ई दिल्ली में बातचीत के लिए बुलाया गया है। किसानों द्वारा पिछले कई दिनों से रेल ट्रैकों पर डटे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि न‌ए क़ृषि अध्यादेश उनके लिए काला कानून लागू किया गया है जिससे वह अमीरों के अधीन होंगे। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को कर्ज में डुबाने व कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए इन विधेयकों को पास करवाया है। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों में कहीं भी न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं किया गया है कि उसे खत्म नहीं किया जाएगा और ना कहीं लिखा गया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button