तेजस्वी यादव ने उठाया मुंगेर गोली कांड, कहा सरकार बताए कि पुलिस को गोली चलाने कि अनुमति किसने दी…

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया है। इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया। है तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे। तेजस्वी ने पूछा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इस मामले में ट्वीट के अलावे क्या किया है।

तेजस्वी ने कहा कि वे इस मामले में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी थी ?

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने बंधक बनना कर पीटा है। बेकसूरों पर तो लाठियां भी बरसाई गई है। मुंगेर का वीडियो काफी भयनात्मक है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार को ये बताना चाहिए कि पुलिस को ऐसे लाठियां और गोली चलाने की अनुमति किसने दी है। तेजस्वी यादव ने इस मामले की जांच को हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button