इंतजार खत्म: आया ‘तेज प्रताप यादव’ का रिएक्शन, पूरा लालू परिवार हो जाएगा खुश.. पोस्ट कर कही ये बात

पटना, 27 मई 2025 — राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के घर बेटे के जन्म की खुशी के बीच, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर ‘बड़े पापा’ बनने की खुशी जाहिर की। यह पोस्ट ऐसे समय में सामने आई है जब यादव परिवार में तेज प्रताप के निजी जीवन को लेकर विवाद चल रहा है।
तेज प्रताप यादव का ‘बड़े पापा’ बनने पर पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “बड़े पापा बनने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। भगवान छोटे राजकुमार को लंबी उम्र और खुशहाल जीवन दे।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव और भाभी राजश्री को बधाई दी।
तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म
तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री के घर मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे का जन्म हुआ। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गुड मॉर्निंग! इंतजार खत्म हुआ! हमारे छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए हम बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हैं। जय हनुमान!” उन्होंने नवजात की तस्वीर भी साझा की।
पारिवारिक विवादों के बीच तेज प्रताप का पोस्ट
तेज प्रताप यादव का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब वह अपने निजी जीवन को लेकर विवादों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ 12 साल के रिश्ते का दावा किया था, जिसे बाद में उन्होंने अकाउंट हैक होने का हवाला देकर खारिज किया। इस प्रकरण के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..… pic.twitter.com/BateZ0fN5d
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 27, 2025
परिवार और पार्टी से निष्कासन
लालू प्रसाद यादव ने एक बयान में कहा था, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है। मेरे बड़े बेटे की गतिविधियाँ, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए, इन परिस्थितियों के कारण, मैं उन्हें पार्टी और परिवार से हटा रहा हूँ।”
तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया
तेज प्रताप यादव ने अपने निष्कासन के बाद कहा था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से संपादित किया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।