गोंडा : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दिया तोहफा, गांव के विकास के लिए बनवाया पुल

शिक्षक दिवस पर शिष्यों द्वारा गुरुजनों को उपहार या गुरु दक्षिणा देने की परंपरा रही है लेकिन आज इस परंपरा के उलट शिक्षकों ने ही छात्र – छात्राओं को तोहफा दे दिया है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को पुल का तोहफा देकर अपना कद और ऊंचा बना लिया है और अभिभावकों, ग्रामीणों और स्थानीय लोगो की मदद से एक अस्थायी पुल बनाकर मिसाल रच दिया है। यह खास खबर यूपी के गोंडा से सामने आई है जंहा जिले के विकास विभाग और प्रशासनिक अफसरों को जो करना चाहिए था वह काम इन लोगो ने करके सरकारी महकमे को आइना भी दिखाया है।

गोंडा जनपद के बेलसर विकास खण्ड में जहाँ पिछले एक दशक से विकास की बाट जोह रहे गाँव ने खुद ही अपना विकास करने का बीड़ा उठा लिया। विकास खण्ड बेलसर के सेमरी गाँव मे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरसे से चली आ रही समस्या के खिलाफ खड़े हुए और खुद ही लकड़ी का एक अस्थायी पुल बना डाला। कम्पोजिट विद्यालय सेमरी कला पूरे पासी तक पहुंचने के लिए खुद की पहल से पुल बनाकर यहाँ के लोगो ने अपनी राह आसान कर ली है …. लेकिन ये लोग सरकारी मशीनरी को भी आड़े हाथों ले रहे हैं, वहीं जिले के अफसर अपनी नाकामी को छुपाते हुए ग्रामीणों की इस पहल को सराह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button