सुकमा : नक्सली मिलिशिया सी सेक्शन कमांडर पदाम जोगा गिरफ्तार

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत को थाना चिंतागुफा से ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुंडा के हमराह जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सचिंग एवं एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मिनपा की ओर रवाना हुये थे, इस दौरान ग्राम रविवार को मिनपा के जंगल के पास मिलिशिया सी सेक्शन कमांडर पदाम जोगा पिता पदाम भीमा, दुलेड़ आरपीसी अन्तर्गत जाति मुरिया साकिन जूपारा, मिनपा थाना चिंतागुफा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सली 21 मार्च 2020 को ग्राम बुरकापाल-मिनपा के जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने जिसमें 17 जवान शहीद एवं 15 जवान घायल की घटना में शामिल था। इस घटना में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने, मुठभेड़ में शहीदजवानों के आसं एम्युनेशन/अन्य उपकरण लूटने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था। घटना पर थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 13/20 धारा 147,148, 149, 307, 396, 120 (बी) भादवि. 25, 27 आर्स एक्ट 03, 04, वि. प. अधि. 38,39 यूपीएपी एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

गिरफ्तार नक्सली पदाम जोगा के निशान देही पर विस्फोटक पदार्थ क्रमश: 15 नग जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर लगभग 10 मीटर, 30 मीटर बिजली वायर, 15 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एवं 01 नग टिफिन बम बरामद किया गया। उक्त नक्सली आरोपी पदाम जोगा को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button