केरल में पिछले 24 घंटे में 5610 कोरोना के नये मामले आये सामने

तिरुवनंतपुरम : केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5610 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि 6653 लोगों ने इस महामारी को मात दी।

राज्य के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान हाल ही में ब्रिटेन से लौटे (78) व्यक्तियों में से किसी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। इन लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है। अब तक ब्रिटेन से आए 10 लोगों में वायरस के हल्के लक्षण पाए गए हैं और उनका उपचार किया गया है। ”

इस प्राण घातक विषाणु के कारण राज्य में अब तक 3832 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 91931 नमूनों की जांच की गयी है तथा पॉजिटिविटी रेट 6.10 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 99,48,005 सैंपलों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button