यूपी चुनाव में शर्त हारा सपा समर्थक हुआ खुश, अखिलेश यादव ने ऐसे की मदद

दो दोस्तों ने 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखित में लगाई शर्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा में विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की जीत पर शर्त लगाकर अपनी मोटरसाइकिल हारने वाला शख्स अब बेहद खुश है. उसने मतगणना से पहले अपने एक दोस्त से शर्त लगायी थी कि अगर सपा हारती है तो वह अपनी बाइक भाजपा समर्थक को दे देंगे और अगर सपा जीतती है तो भाजपा समर्थक अपनी ऑटो सपा समर्थक को दे देंगे. दोनों ने यह शर्त बकायदा 100 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखित में लगाई थी.

बता दे कि सपा समर्थक जब अपनी शर्त हार गया तो उसको अपनी बाईक भाजपा समर्थक को देनी पड़ी, यह शर्त पूरे जिले में आग की तरह फैल गई और सुर्खियों में छा गई, जिसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शर्त हारे युवक को अपने पास मिलने के लिये बुलाया और हारी हुई बाईक के एवज में 1 लाख 10 हजार रुपये की चेक सौंपी थी. साथ ही यह भी कहा था कि दोबारा ऐसी शर्त मत लगाना. आज युवक ने नई पल्सर गाड़ी खरीद ली है और काफी खुश नजर आ रहा है.

100 रुपये के स्टांप पेपर पर शर्त लगाई थी

बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र के बसहरी गांव का है, जहां पर दो युवक अवधेश कुशवाहा और बृजकिशोर ऊर्फ बिलौटा दोनों अच्छे दोस्त हैं, परंतु दोनों अलग-अलग पार्टी के समर्थक है. अवधेश कुशवाहा सपा समर्थक हैं तो बृजकिशोर ऊर्फ बिलौटा भाजपा समर्थ दोनों के बीच मतगणना के पहले जीतने और हारने की शर्त लग गई. शर्त केवल बातों की नहीं थी, शर्त थी कि जो शर्त हारेगा वह अपनी बाईक अथवा ऑटो जीतने वाले को देगा. दोनों ने यह शर्त बकायदा 100/- रुपये के स्टांप पेपर पर लिखित में लगाई.मतगणना के बाद सपा समर्थक अपनी शर्त भाजपा समर्थक से हार गया और शर्त के मुताबिक सपा समर्थक को अपनी बाईक भाजपा समर्थक को देनी पड़ी. यह खबर मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जब पता चली तो उन्होंने अवधेश को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया था और उसे 1 लाख 10 हजार रुपये की चेक दी. अखिलेश यादव से हुई इस मुलाकात को लेकर ही अवधेश काफी खुश था और अब नई पल्सर बाइक खरीदने के बाद उसकी खुशी में चार चांद लग गए हैं.

Related Articles

Back to top button