विधायक दल का नेता चुने गए शिवराज सिंह चौहान, 9:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे

देशभर में कोरोनावायरस की खबरों के बीच मध्यप्रदेश में सियासी घमासान थम गया है और अब यह तय हो गया है कि मध्य प्रदेश के अंदर कौन अगला मुख्यमंत्री बनेगा। तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने वाली है। वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना है। शिवराज सिंह चौहान अब रात 9:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

बता दे की कमलनाथ सरकार को गिराकर मध्यप्रदेश में एक बार फिर अपने गढ़ को बीजेपी ने हासिल कर लिया है। इसके साथ ही राज भवन नए मुख्यमंत्री रात 9:00 बजे का वक्त दिया है। शिवराज सिंह चौहान रात 9:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। बता दे कि शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले मध्य प्रदेश में जनता ने बीजेपी को नकार दिया था और कांग्रेस की सरकार बनाई थी। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। वह बीजेपी में शामिल हो गए जिससे पूरा पासा ही पलट गया। यही कारण है कि अब मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बन रही है। एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान अटकलों के बीच मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button