शेहला के पिता चाहते हैं उनकी बेटी के बैंक खातों कि हो जांच, निकलेंगे देश विरोधी सबूत

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद पर उनके पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अब्दुल्ला राशिद ने यह दावा किया है कि उन्होंने उनकी बेटी से उन्होंने जान का खतरा है। वही अब्दुल राशिद शोरा ने विदेश फील्डिंग की भी बात कही है आपको बता दें कि जब शेहला रशीद की ओर से आरोपों को जवाब दिया गया तो अब्दुल रशीद शोरा ने फिर अपनी से पलटवार किया है।

अब्दुल्लाह राशिद शोरा ने कहा कि शेहला से पूछे जाए कि अगर वो नेशनल पॉलिटिक्स में थीं, तो उनका अचानक कश्मीर पॉलिटिक्स में आने का मतलब क्या है। शेहला के लिए कश्मीर की पॉलिटिक्स में कुछ नहीं है। अब्दुल राशिद शोरा ने कहा कि शेहला 370 के मसले पर सुप्रीम कोर्ट चली गईं, कश्मीर के राजनीतिक दल जो पहले चुनाव से दूर गए थे अब फिर वो वापस चुनाव में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो शेहला ने केस किया है, उसमें खुद को बेरोजगार बताया है। लेकिन आज के वक्त में उनके अकाउंट को आप देख लीजिए। इनकी पार्टी के जो साथी हैं उनमें रशीद इंजीनियर शामिल हैं, जिनका इतिहास काफी खराब रहा है।

Related Articles

Back to top button