सेंसेक्स पहुंचा इतने हजारी के पार,निफ्टी भी इतने अंक चढ़ा

मुंबई, अनुकूल बजट की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन लिवाली का जोर रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचने में सफल रहा।

ऊर्जा और ऑटो समूहों की कंपनियों में सबसे अधिक लिवाली देखी गई। रिलायंस समूह का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

ये भी पढ़ें-जापान में बर्ड फ्लू फैलने से इतने हजार बतखों का किया गया खात्मा

मजबूत निवेश धारणा के दम पर सेंसेक्स 304.45 अंक की छलांग लगाकर 50 हजार अंक के पार 50,096.57 अंक पर खुला और दोपहर बाद तक 50,184.01 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.25 अंक चढ़कर 14,730.95 अंक तक खुला और 14,753.55 अंक तक चढ़ा।

Related Articles

Back to top button