दिल्ली का न्यूनतम तापमान इतना डिग्री पहुंचा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 19 डिगी सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे था जबकि न्यूनतम तापामान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर था।

ये भी पढ़े- जापान में बर्ड फ्लू फैलने से इतने हजार बतखों का किया गया खात्मा

राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 304 रिकॉर्ड किया जो कि बहुत खराब श्रेणी है। दिल्ली की 24 घंटे की वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को 283 रही जो की खराब श्रेणी थी। मंगलवार को सूचकांक 404 था जो की गंभीर श्रेणी में आता है, सोमवार और रविवार को 372 और 347 था जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 तक अच्छी, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में मानी जाती है।

Related Articles

Back to top button