तुर्की में जल्द पहुंचेगी चीनी वैक्सीन की दूसरी खेप- Erdogan

इस्तांबुल : तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तेयिप एर्दोगन का कहना है कि चीनी वैक्सीन की दूसरी खेप इस सप्ताह के अंत तक पहुंच सकती है।

श्री एर्दोगन ने बताया कि चीन की कंपनी सिनोवैक को चीन ने वैक्सीन बनाने की मान्यता दे दी है और इस सप्तान के अंत तक उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन की दूसरी खेप यहां आएगी। हमारे अनुमान के अनुसार करीब एक करोड़ डोज वैक्सीन आएगी।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर के अंत में चीन से 30 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज की पहली खेप आने के बाद तुर्की में गत 14 जनवरी से टीकाकरण शुरु किया गया था।

Related Articles

Back to top button