जौनपुर में अमर शहीद हेमू कालाणी का मनाया गया बलिदान दिवस

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां गांव में स्थित शहीद स्मारक पर आज हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लाक्षमीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी का 78 वाँ बलिदान दिवस मनाया ।
कार्यकर्ताओ ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद दिवस
मनाया।

लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्म 23 मार्च 1923 को अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सख्खर मोहल्ला निवासी केशुमल कालाणी के यहां हुआ था । इनके पिता केशुमल कालाणी भी क्रांतिकारी थे । बचपन से ही देश की आज़ादी की लड़ाई को देखते -देखते उन्हें भी भाग लेने की लत लग गई ।

ये भी पढ़ें- CM योगी ने सड़क यातायात नियमों के लिए कहा- थोड़ी सी सावधानी….

कालाणी शहीद -ए -आज़म भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हुए देश की आज़ादी की लड़ाई में भाग लेना शुरू किया और एक क्रांतिकारी के रूप में वे अंग्रेजो को चुनौती देने लगे। दिल्ली से लाहौर ट्रेन में गोला , बारूद और हथियार ले जाया जा रहा था । हेमू कालाणी ने अपने साथियों के साथ ट्रेन से सारे हथियार ,गोला बारूद को लूट लिया जिससे अंग्रेज इन हथियारों को लाहौर नही ले जा सके।अंग्रेजो ने हेमू कालाणी को गिरफ्तार किया और 21 जनवरी 1943 को फांसी पर लटका दिया ।

Related Articles

Back to top button