सांसद आजम खां के करीबी सेवानिवृत्त पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन को मिली सशर्त जमानत, जाने पूरा मामला

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सांसद मोहम्मद आजम खां के करीबी सेवानिवृत्त पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन खान की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। इन्हें रामपुर से दिल्ली जाते समय फर्जी आधार कार्ड के साथ 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। सिविल लाइन्स रामपुर में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।

यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दिया है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि राजनैतिक दुश्मनी के चलते सरकार बदलने के बाद 2019-20 मे इनके खिलाफ 54 आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं। जिनमें से 27 में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगी है। 25 मामलों में सत्र न्यायालय ने अग्रिम जमानत दी है। याची को राष्ट्रपति ने गैलेन्ट्री अवार्ड से नवाजा है। सरकार की तरफ से कहा गया कि इनके खिलाफ 57 आपराधिक मामलों का इतिहास है। कई मामलो में आजम खां के साथ आरोपी हैं।

Related Articles

Back to top button