कांग्रेस बागी विधायकों ने कि प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहां हम बंधक नहीं, मजबूरी में छोड़नी पड़ी सरकार

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक अब भी जारी है। कर्नाटक के बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के बागी विधायक आज मीडिया से रूबरू हुए। कांग्रेस के 16 विधायक को की सिंधिया समर्थक हैं। सभी ने आज बयान दिया कि वह कमलनाथ सरकार से खुश नहीं है। हालांकि उन्होंने बीजेपी में जाने से फिलहाल इंकार किया है। उनका कहना है कि वह बीजेपी में जाने का विचार कर रहे हैं। इसी के साथ सभी विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया बल्कि वह डर की वजह से यहां मौजूद है।

16 बागी विधायकों ने कमलनाथ सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। विधायकों का कहना है कि उनके मुख्यमंत्री किसी की नहीं सुनते हैं। विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना भी की। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अभी बीजेपी में शामिल होने की बात नहीं को है।

बता दें कि 16 बागी विधायकों की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत महत्वपूर्ण भी है। इसकी वजह है कमलनाथ सरकार ने उच्च न्यायालय में बीजेपी पर केस भी डाला है। कांग्रेस का कहना था कि बीजेपी ने उनके विधायकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। वहीं विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बोला है कि वह बंधक नहीं है।

Related Articles

Back to top button