राहुल बजाज से राष्ट्रहित को चोट, बोली केंद्रीय मंत्री सीतारमण!

उद्योगपति राहुल बजाज के सवालों ने भारत सरकार पर निशाना साधा है। इसके बाद से देश में दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। उनके समर्थन में आए कांग्रेस नेता और अब बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीँ केंद्रीय गृहमंत्री के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री ने भी उनके सवालों पर प्रतक्रिया में जवाब दिए हैं।

उद्योगपति राहुल बजाज के सवाल

दरअसल मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह के ठीक सामने देश के जाने-माने उद्योगपति राहुल बजाज थे। उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त खौफ का माहौल है। उद्योगपित राहुल बजाज ने गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि इस वक्त लोगों के बीच खौफ का माहौल है, जो सरकार की आलोचना करने से दूर भागते हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में किस तरह लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने का मामला भी उठाया। राहुल बजाज ने कहा, ‘साध्वी प्रज्ञा को पहले तो टिकट दिया गया, फिर जब वो चुनाव जीतकर आईं तो उन्हें डिफेंस कमेटी में लिया गया…ये माहौल जरूर हमारे मन में हैं, लेकिन इसके बारे में कोई बोलेगा नहीं।’

इसके बाद कांग्रेस राहुल बजाज के समर्थन में उतर आई है और कहा कि खुशी है कि कोई तो बोल रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खुशी है कि कोई तो आगे आकर बोल रहा है। वहीँ बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने भी उनके सवालो का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार खपत और ग्रोथ को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी। अभी तक हम सभी से दूरी बनाकर रखा जा रहा है और सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती है।

केंद्रीय गृहमंत्री का जवाब

गौरतलब है कि उद्योगपति राहुल के सवालो पर उसी समय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि इस बात को खारिज किया कि देश में डर का मौहाल है। उन्होंने कहा, ‘किसी को किसी के बारे में डरने की जरूरत नहीं है, मीडिया में नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना हो रही है, लेकिन यदि आप कह रहे हैं कि इस तरह का मौहाल पैदा हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए हमें काम करने की जरूरत है।’

वहीं, प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी अपनी राय देते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान की कड़ी आलोचना करती है। अमित शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सफाई दे चुके हैं, पार्टी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की है। अमित शाह ने कहा, ‘न तो सरकार और न ही पार्टी ऐसे किसी टिप्पणी का समर्थन करती है, हमलोग पूरी सख्ती से इस बयान की आलोचना करते हैं।’

केंद्रीय वित्त मंत्री का जवाब

केंद्रीय गृहमंत्री के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी उनके सवालों पर प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राहुल बजाज ने जिन मुद्दों को उठाया, उसका जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने दिया। सवाल हों, आलोचनाएं हों सबको सुना जाता है, उनका जवाब दिया जाता है, उसे रेखांकित किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अपनी धारणा फैलाने की जगह जवाब पाने के और भी बेहतर तरीके हैं। ऐसी बातों से राष्ट्रीय हित पर चोट लग सकती है।

Related Articles

Back to top button