राजनांदगांव : आईपीएल किक्रेट सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

राजनांदगांव। ज‍िले के लालबाग थानांतर्गत शन‍िवार को आईपीएल सटोर‍ियों पर पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए 4 को ग‍िरफ्तार क‍िया है। ज‍िनसे 4 लैपटॉप के साथ लाखों रुपये जब्‍त क‍िया है। मुखब‍िर से पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि अटल आवास पेण्ड्री के निर्माणधीन मकान में कुछ लोग लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच पर रुपये का दांव लगाकर सट्टा खिलवा रहे हैं। सूचना पर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह हमराह, स्टॉफ व गवाहों के मौके पर पहूंच कर रेड कार्रवाई की।

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एक निर्माणाधीन मकान के प्रथम तल पर 04 व्यक्ति लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से दिल्ली कैपीटल व कलकत्ता नाईट राईडर्स के क्रिकेट मैच में दांव लगवाकर खिलवा रहे थे। पुल‍िस रेड के दौरान आरोपि‍त जसमीत पिता सुरेन्द्र भाटिया (30 वर्ष) निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ के पास से 04 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एक पेनड्राइव व एक नग मोबाइल चलाने वाला पेटी कीमती 69,400 रुपये, राकेश पिता चेलाराम उमरे (34 वर्ष) निवासी चौखड़ियापारा राजनांदगांव के पास से 05 नग मोबाइल, एक लैपटॉप व एक पेनड्राइव कीमती 35,400 रुपये, गोविंद पिता राजू घोगारे ( 22 वर्ष) निवासी एबीपी कामटी नागपुर ( महाराष्ट्र ) के पास से 04 नग मोबाइल व एक नग लैपटॉप कीमती 44,000 रुपये व अमित उर्फ मोन्टी पिता सुरेन्द्र सोनी (37 वर्ष) निवासी सोनारपारा राजनांदगांव के पास से 06 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एक नग एक्टिवा स्कूटी कीमती 110,000 व नगदी रकम 165,600 रुपये कुल जुमला कीमती 424,400 रुपये जब्‍त क‍िया है। आरोपि‍तों पर धारा 91 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button