ट्रेन में आइसोलेशन कोच बनाने की तैयारी कर रहा है रेलवे, तैयार की ये योजना

कोरोना से बचने के लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। रेलवे ट्रेन में कोरोना के मरीज़ के लिए कैबिन तैयार कर रहा है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन में आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं।

ये आइसोलेशन कोच कुछ इस तरह बनाए गए हैं कि ट्रेन में बीच के बर्थ को एक तरफ से हटा दिया गया है। मरीज़ के बर्थ के सामने के सभी 3 बर्थों को हटाया गया है। बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गईं सभी सीढ़ियों को हटाया गया है। आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों पर भी फेरबदल किया गया है।

अभी एक प्रोटोटाइप को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। अब इसे अंतिम रुप दिया जाना है। रेलवे योजना बना रहा है कि हर जोन में हर हफ्ते 10 कोच आइसोलेशन वार्ड में बदले जाएं।

आपको बता दें कि भारत में 21 दिन के लॉक डाउन के मद्देनजर हवाई, बस औऱ रेल सभी तरह की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। लेकिन परेशानी में पलायन को मजबूर लोगों के लिए सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने कुछ बस सेवाएं आज शुरु की हैं।

 

Related Articles

Back to top button