विधानमंडल की बैठक के बाद सलीम चिश्ती की दरगाह पर मांगी दुआ

बिलारी। बिलारी विधायक बुधवार को लखनऊ से विधानमंडल की बैठक के बाद फत्तहेपुर सीकरी की सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे। जहां विधायक मौहम्मद फहीम इरफान का दरगाह कमेटी द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान दरगाह पर पहुंचकर बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने देश में चल रही सबसे बड़ी बीमारी कोरोना वायरस के खात्मे, अमनों अमान, देश की तरक्की, खुशहाली, साम्प्रदायिक एकता के लिये दुआ मांगी।

विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने दुआ करते हुये कहा कि सलीम चिश्ती की दरगाह सबसे बड़ा पर्यटक स्थल भी है। कहा कि यहां हजारों की तादात में अकीदतमंद आते है और दुआएं मांगते है, इस दरगाह पर हाजिरी देने से दुआ कबूल होती है।

ये भी पढ़े –जानिए विधानसभा सत्र में अलग क्यों बैठे ये BSP के बागी विधायक

कोई भी अकीदतमंद खाली हाथ नहीं जाता, जो भी अकीदतमंद हाजिरी देने आता है उसकी दुआ कुबूल होती है, इसलिये आज फत्तहेपुर सीकरी आकर मैनें हजरत सलीम चिश्ती की मजार पर आकर दुआ कि देशवासी विश्वव्यापी बीमारी कोरोना वायरस से लड़ रहे है, इस वायरस को जल्द खात्मा हो और फिर से वह खुशियाँ वापस लौट आये जिसके लिये देश जाना जाता है।

गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे। इस अवसर पर बिलारी विधायक प्रतिनिधि मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी , मौहम्मद अनस , प्रशांत गुप्ता आदि भी मौजूद रहे। दरगाह कमेटी के सदस्य व पूर्व नामित सभासद व पूर्व नगराध्यक्ष सपा आरिफ कुरैशी के नेतृत्व में विधायक मौहम्मद फहीम इरफान का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने फत्तहेपुर सीकरी में आंख मिचौली, दीवान-ए-खास, बुलंद दरवाजा, पांच महल, ख्‍वाबगाह, जोधा बाई का महल,शेख सलीम चिश्ती के पुत्र की दरगाह,शाही मसजिद,अनूप तालाब जगहों का भ्रमण किया। इस अवसर सभासद शानू कुरैशी, सभासद यासीन अली, रईस भाई, चांद भाई, फहीम भाई, आरिफ, शाकिर भाई आदि मौजूद रहे। साथ ही साथ कई पार्षद और क्षेत्र के तमाम नेताओं को भी सदस्यता दिलाई।और पार्टी को मजबूत करने कि अपील की है |

Related Articles

Back to top button