झारखंड में बिजली संकट: 260 मेगावाट की लोड शेडिंग, रांची छोड़ कर सभी जिले में हर घंटे बाद पावर कट

रांची. झारखंड में बिजली आपूर्ति में कमी के कारण आमलोगों को पावर कट झेलना पड़ रहा है. प्रदेश की राजधानी रांची को छोड़ कर तकरीबन हर जिले में प्रत्‍येक घंटे के बाद पावर कट लग रहा है. त्‍योहारी सीजन में ताबड़तोड़ पावर कट से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, सोमवार को पीक आवर में बिजली की मांग 1829 मेगावाट तक पहुंच गई थी, जबकि आपूर्ति 1569 मेगावाट की ही हो सकी. ऐसे में बिजली विभाग को कुल मिलाकर 260 मेगावाट की लोड शेडिंग करनी पड़ी. इसके चलते झारखंड भर में लगातार पावर कट कर इसकी पूर्ति की गई.

पीक आवर (रात आठ बजे तक) में राज्यभर में 260 मेगावाट की लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हो रही थी. इसके चलते प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में हर एक घंटे पर लोड शेडिंग करना पड़ रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को तेनुघाट की यूनिट नंबर दो से 156 मेगावाट, सिकिदिरी हाइडल से 109 मेगावाट, सीपीपी से 14 मेगावाट, इनलैंड पावर से 52 मेगावाट (कुल 331 मेगावाट) बिजली झारखंड को मिली. वहीं, सेंट्रल कोटे से 638 मेगावाट और दामोदर घाटी निगम (DVC) से 600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई. इस तरह सोमवार को कुल मिलाकर 1569 मेगावाट बिजली की आपूर्ति झारखंड को की गई, जबकि पीक आवर में बिजली की मांग 1829 मेगावाट थी. इस तरह मांग और आपूर्ति में 260 मेगावाट का अंतर था. इसी को पूरा करने के लिए बिजली विभाग को लोड शेडिंग करनी पड़ी.

Related Articles

Back to top button