हाईटेक साइबर लुटेरों का शिकार हो रही गरीब महिलाएं, योगी के शक्ति अभियान से महिला ने की न्याय की आस…

लखनऊ : प्रतापगढ़ से हाईटेक साइबर लुटेरों ने बाराबंकी हैदरगढ़ इलाके के खेरवा गांव निवासिनी सावित्री नाम की महिला के एटीएम के जरिए 41000 हजार रुपया
पंजाब नेशनल बैंक के खाते से निकाल लिए गए।
मामले को लेकर सावित्री ने शिकायत पंजाब नेशनल बैंक शाखा हैदरगढ़ के अधिकारियों से की जहां से बैंक के अधिकारियों ने पहले उन्हें भगा दिया, लेकिन वह दुबारा बैंक गई और खाते में शेष बचे ₹500 राशि निकालकर खाता बंद कर दिया है।
बैंक अधिकारियों द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। हर रोज ऐसे अनगिनत मामले सामने आते रहते है। सावित्री ने मामले को लेकर योगी के शक्ति अभियान के तहत न्याय की मांग की है और हैदरगढ़ महिला पुलिस हेल्प डेस्क पर साइबर लुटेरों द्वारा रुपए निकालने वाले लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर रुपए दिलाए जाने की मांग की है।

रिपोर्टर -जितेंद्र शुक्ला

Related Articles

Back to top button