उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शुरू हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

उत्तर प्रदेश B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा की सफलता के उपरांत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आज संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 की परीक्षा शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा दो पारियों में संपन्न होगी जिसमें प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली अपराध 2:30 बजे से लेकर सायं 5:30 बजे तक कराई जाएगी जिसमें करोना को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टि से विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं पर अमेठी जिले में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें रणवीर इंटर कॉलेज भाग 1 और 2 के साथ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक तथा शिव प्रताप इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है अमेठी जिले में कुल 1370 परीक्षार्थी सभी परीक्षा दे रहे हैं। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा सिर्फ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में होगी जिसमें 302 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। पूरी परीक्षा में 4 स्टैटिक मजिस्ट्रेट जिसमें दो नायब तहसीलदार दो तहसीलदार के साथ 2 पुलिस उपाधीक्षक चार प्रभारी निरीक्षक आठ उप निरीक्षक 20 पुरुष सिपाही तथा 8 महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं पर नोडल ऑफिसर के रूप में तैनात राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल ने बताया कि पूरे प्रदेश में पॉलिटेक्निक की परीक्षा ग्रुप ए और ग्रुप बी की संपन्न हो रही है जिसमें सभी जनपदों को चुना गया है। जनपद अमेठी में प्रथम पाली में जिसको हम ग्रुप एग्जाम कहते हैं वह इंजीनियरिंग कोर्स सब्जेक्ट से रिलेटेड है इसमें कुल 1370 छात्र अपीयर हो रहे हैं कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं रणवीर इंटर कॉलेज में पार्ट ए और पार्ट बी उसके बाद शिव प्रताप इंटर कॉलेज तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी में परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। ग्रुप एक ही प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक द्वितीय पाली में ग्रुप E की परीक्षा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी में संपन्न होगी जिसमें 302 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे पूरे प्रदेश में इस परीक्षा को कराने के लिए कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के दृष्टिगत यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सभी परीक्षा केंद्रों को सरिता कराया जाएगा और सभी छात्रों की हम थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे इसके उपरांत ही हम छात्रों को कक्षा में प्रवेश देंगे इसके साथ साथ सभी बच्चों के हाथों को भी सैनिटाइज कराया गया है इसके अतिरिक्त यदि कोई ऐसा छात्र आता है जिसका तापमान अधिक है ऐसी स्थिति में उस छात्र के लिए अलग रूम की व्यवस्था की गई है जिसमें उसको आइसोलेट करते हुए उसकी परीक्षा कराई जाएगी किसी भी हालत में किसी भी बच्चे को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button