फुलपरास के 11 बूथों पर नाव से पहुंचेंगे मतदान कर्मी

मधुबनी। मधुबनी जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के ग्यारह बूथों पर नाव से पहुंचेंगे मतदान कर्मी।रविवार को निर्वाचन कोषांग सूत्र ने बताया कि फुलपरास के मधेपुर के कई हिस्सों में यातायात का साधन नाव ही है। इधर इक्कीस हजार प्रवासी मजदूरों के नाम मतदाता सूची में जुटे हैं। इस बीच में मतदाता सूची को पुनः अद्यतन किया गया है। मतदाता सूची में 72 हजार 711 मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं ।लाक डाउन के दौरान बाहर से गांव पहुंचे लोगों के नाम भी सम्मिलित हुए हैं।अद्यतन प्रकाशित मतदाता पुनरीक्षण सूची में 21050 प्रवासी मजदूरों के नाम भी शामिल किए गए हैं। सबसे अधिक 500 मतदान केंद्र मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं जबकि सबसे कम 416 मतदान केंद्र हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार हैं। सभी बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति एवं प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के एक के 11 मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी । मतदान केंद्रों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button