देवरिया : शराब की दुकान खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

देवरिया भारत में आज से लॉक डाउन तीन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार के लॉक डाउन में लोगों को कई रियायतें भी दी गई है। इन रियायतों में से एक शराब की दुकानें खुलना भी है। इस बार के लॉक डाउन में शराब की दुकान है खुल गई हैं लेकिन यह दुकानें खुलते ही शराब प्रेमियों की भीड़ इन दुकानों पर उमड़ गई है।

वहीं देवरिया जिला प्रशासन के निर्देशों पर आज सुबह शराब की दुकान खोली गई । दुकान खुलने से पहले ही शराब प्रेमिओ की लाईन लगनी शुरू हो गई । वही सदर कोतवाली के पेड़ा गली की देशी शराब की दुकान खुलते ही आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की पोल खुल गई । शराब की दुकानों में कही कोई सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नही कर रहा था।

इतना ही नहीं यहां बिना मास्क के ही शराब बेची जा रही थी । सोशल डिसटेनसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही थी । वही लोग शराब जमाखोरी के लिए लिमिट से अधिक शराब खरीद रहे थे । वही एक युवक ने ओवर रेटिंग की शिकायत की । इस मामले में आबकारी अधिकारी का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है मौके पर इंस्पेक्टर को भेजा हूँ जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button