पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे वोट डालने लेकिन ईवीएम मिली खराब

पटना। कोरोना महामारी के दौरान हो रहे बिहार विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर वोट डालने पहुंचे लेकिन वोटिंग के पहले ही वहां ईवीएम खराब हो गई। पहले चरण में राजद के 42, जदयू के 35, भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, रालोसपा के 43, लोजपा के 42, बसपा के 27 माले के आठ, हम के छह और वीआईपी के एक उम्मीदवार हैं।

बिहार में तीन फेज में वोटिंग होनी है। आज पहले फेज 1 हजार 66 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं। दूसरे फेज की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के उद्देश्य से 28 अक्टूबर को इन क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी। सुबह पांच से शाम छह बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन और आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी। हालांकि मतदाता निजी वाहन से मतदान के लिए जा सकेंगे लेकिन मतदान केंद्र से 200 मीटर पहले रोकना होगा। पहले चरण में 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। दो करोड़, 14 लाख, 6 हजार 96 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Related Articles

Back to top button