बलरामपुर: जिले का पहला हाटस्पाट बना पचपेड़वा,लोगो का आवागमन प्रतिबन्धित

बलरामपुर-बलरामपुर में क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखे गये युवक की कोरोना रिपोर्ट पाँजिटिव आने के बाद पचपेडवा जिले का पहला हाटस्पाट बना है। इसके साथ ही यहाँ लोगो का आवागमन प्रतिबन्धित कर दिया गया है और पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और सफाई कर्मचारियों सहित 100 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है जो सैनिटाइजेशन, होम लिस्टिंग स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य करेंगे। क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखे गये सभी 49 अन्य लोगो का सैम्पल जाँच के लिये भेजा जा रहा है। इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी जाँच कराई जा रही है।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि कोरोना पाँजिटिव युवक को गोण्डा के एल-1 हस्पिटल में इलाज के लिये भेज दिया गया है। युवक के गाँव इमिलिया कोडर में भी धारा-144 लगा दी है और उस गाँव में भी किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इस क्षेत्र में हाटस्पाट के सभी प्रोटोकाल का पालन कराया जा रहा है साथ ही जिले में सैम्पल जाँच का दायरा भी बढा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button