दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3700 से ज्यादा नए केस, 82 लोगों की मौत

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है।गुरुवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली (Delhi) में 3734 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,82,058 हो गई है। वहीं एक दिन में 82 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि 4,834 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

राजधानी में कुल एक्टिव केस

सरकार कि health बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 9,424 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,43,514 पहुंच गई है लेकिन राज्य में फिलहाल 29,120 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 75,230 नमूनों की जांच की गई है।

Related Articles

Back to top button