महाराष्ट्र में घटने लगी है कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में मिले 2840 नए मरीज

मुंबई : महाराष्ट्र में मंगलवार को 2840 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 68 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में  कोरोना के कुल 81925 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 12365 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 5123 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 1752509 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1623503 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 46102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 92.64 फीसदी और कोरोना से मौत का औसत 2.63 फीसदी है।
राजेश टोपे ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों व इससे होने मौत को शून्य पर लाने का प्रयास कर रही है। इसी वजह से राज्य सरकार की टीम घर-घर जाकर मरीजों की ट्रेसिंग कर रही है और मरीजों का पता लगते ही उन्हें तत्काल अस्पताल तक पहुंचा कर इलाज करवा रही है।

Related Articles

Back to top button