कोरोना वायरस के मद्देनजर 22 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट नहीं होगी लैंड

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब भारत में 180 लोग करुणा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं पंजाब में आज चौथी मौत कोरोनावायरस के चलते हो चुकी है। भारत सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर बड़ा फैसला लेते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है।अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर लगाई गई है रोक 22 मार्च से प्रभावी होगी। यानी 22 मार्च से भारत में कोई भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लैंड नहीं कर सकता।

सरकार की ओर से लगाई गई रोक 22 मार्च से एक सप्ताह तक प्रभावी होगी साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है। राज्य सरकारों से कहा गया कि वो प्राइवेट कंपनियों पर वर्क फ्रॉम होम लागू करें, ताकि कर्मचारी ऑफिस न आएं और घर से ही काम करें।

Related Articles

Back to top button