भारत में कोरोना वायरस से हुई चौथी मौत, कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 180

चीन के वुहान से जन्मा कोरोनावायरस अब भारत में तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते बड़ी खबर है कि भारत में अब चौथी मृत्यु हो गई है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल चार मौतें हो चुकी हैं। आखिरी मौत पंजाब में हुई है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गई है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोग ज्यादा ना बढ़े। बावजूद इसके भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस के मद्देनजर महामारी घोषित कर दी गई है। साथ ही कई जगहों पर धारा 144 भी लगा दी गई है। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही महामारी घोषित कर दी थी जिसके बाद उन्होंने सभी स्कूल कॉलेज जिम स्पा और सिनेमाघर तक बंद कर दिए हैं। साथ ही यह बोला गया है कि किसी भी जगह पर कोई भी कार्यक्रम या सभा ना बैठाई जाए। 50 से ज्यादा लोग एक स्थान पर ना रहे।

बता दें कि पंजाब में यह चौथी मौत हुई है इससे पहले महाराष्ट्र दिल्ली और कर्नाटका में 1-1 मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button